अपर पुलिस अधीक्षक ने जलालपुर कोतवाली पहुंचकर किया निरीक्षण तथा महिला के प्रकरण को जल्द सुलझाने के दिये निर्देश

0
0

जलालपुर/अंबेडकर नगर। अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पहुंचकर निरीक्षण किया और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही । अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय गुरुवार दोपहर करीब 2:00 बजे अर्ध वार्षिक निरीक्षण करने कोतवाली में पहुंचे पहुंचने के तुरंत बाद ही आरक्षी हॉस्टल, महिला रिपोर्टिंग चौकी, महिला हेल्पलाइन ,बंदी गृह, माल खाना आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क के कार्यो पर असंतुष्टि जताते हुए कार्यों में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि महिला प्रकरण को जल्द से जल्द सुलझाया जाए तथा हर माह की अलग फाइल को तैयार की जाए किसी भी प्रकार से थाने आने वाले को समस्या नहीं होनी चाहिए। इतना ही नहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली परिसर में चारों तरफ पहुंचकर साफ सफाई का जायजा लिया और पुलिस के कार्यों पर संतुष्टि जताते हुए शाबाशी दी। इस दौरान कोतवाली प्रभारी दुर्गेश मिश्र महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी समेत थाने के सभी स्टाफ मौजूद रहे।

In