उत्तरप्रदेश :उत्तर प्रदेश में आगामी 30 सितंबर तक कोई भी सार्वजनिक समारोह, धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन एवं सभाएं आयोजित नहीं की जाएंगी. उत्तरप्रदेश सरकार ने इन आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके तहत सार्वजनिक रूप से मूर्तियां, ताजिया एवं अलम भी स्थापित नहीं किए जाएंगे. इसकी वजह ये है इस दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है.राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस बारे में आदेश जारी किया है, इसमें ये कहा गया है कि सभी प्रकार के जुलूस एवं झांकी पर भी प्रतिबंध लगा रहेगा. इस आदेश के मुताबिक राज्य में यह रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि ऐसी आशंका है कि असामाजिक तत्वों द्वारा कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करने का प्रयास किया जा सकता है. आदेश में हालांकि ये कहा गया है लोग अपने-अपने घरों में मू्र्तियां, ताजिया एवं अलम की स्थापना कर सकते हैं, इसपर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी.गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों के अलावा पुलिस कमिश्नरों, एडीजी जोन तथा आईजी-डीआईजी रेंज को भेजे गए आदेश
अपर मुख्य सचिव गृह:UP में 30 सितंबर तक राजनीतिक,धार्मिक और सार्वजनिक समारोह पर लगी पाबंदी
In
