आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी 7 महीनों में 718 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपे किए

0
0

 

 

आजमगढ़, 14 सितंबर 2024: जनपद आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में नागरिकों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।  पिछले 7 महीनों में पुलिस ने 718 एंड्रॉइड मोबाइल फोन (लगभग 1 करोड़ 11 लाख रुपये कीमत के) बरामद किए हैं और उनके मालिकों को वापस सौंप दिए हैं।
पुलिस ने सी ई आई आर पोर्टल के माध्यम से खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायतें दर्ज की हैं।  इस पोर्टल के माध्यम से लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं और पुलिस ने इन फोन को बरामद करने के लिए लगातार प्रयास किए हैं।
• फरवरी 2024 से जुलाई 2024 तक 617 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए।
• अगस्त 2024 में 101 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए।
आज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने रिजर्व पुलिस लाइन में बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे।

यह पुलिस की सराहनीय पहल है, जिससे नागरिकों का विश्वास बढ़ा है और अपराधियों में भय पैदा हुआ है
Reporting by SK Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें