नई दिल्ली /करनाल :- 13 सितम्बर 2020 दिनांक 12 सितम्बर को एंटी नारकोटिक सैल करनाल इंचार्ज निरिक्षक श्री मोहन लाल व उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली की एक महिला जिसका नाम परमजीत कौर पत्नी दलेर सिह वासी गांव रामपुरा थाना सफीदो जिला जींद है। जो काफी समय से अवैध नशे का कारोबार करती है। जो आज भी काफी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर आगे ग्राहक को सप्लाई करने वाली है। जिस पर उप निरिक्षक रोहताश की अध्यक्षता में उनकी टीम ने नाका बंदी करके असंध-खेडी सर्फली रोड से उपरोक्त महिला को काबू किया। जिसके कब्जे से कुल 1.220 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। इस संबंध में थाना असंध करनाल में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज रजिस्टर किया गया।
आरोपी महिला परमजीत कौर को दिनांक 12.09.2020 को पेश अदातल किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमाण्ड पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह काफी समय से अवैध नशे का कारोबार कर रही है। वह चूरा पोस्त को पंजाब से सस्ते दामों पर खरीद कर लाती है। और आगे करनाल व अन्य जिलों में जरूरत के हिसाब से महगें दामों में बेचती है। जिसमें मेरा घर का खर्च काफी अच्छा चल जाता है। महिला ने बताया कि वह हर रविवार को अपने घर पर माता की चौकी भी लगाती है। और उसके ग्राहक चौकी से ही नशे का सामान ले जाते हैं। आरोपी महिला को कल दिनांक 14.09.2020 को पेश अदालत किया जायेगा। और इस अवैध नशे के कारोबार की चैन का पता कर खुलासा किया जायेगा।
करनाल पुलिस की बडी कामयाबी, महिला आरोपी को अवैध चूरा पोस्त सहित किया गिरफतार
In
