उत्तर प्रदेश :कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया है. जिसकी वजह से लगभग सभी काम धंधे ठप हो चुके हैं. लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को पड़ी है. जिनके सामने खाने-पीने का बड़ा संकट खड़ा हो चुका है. कानपुर से एक ऐसी ही दर्दनाक कहानी आई है, जहां पर एक मजदूर से अपने बच्चों की भूख नहीं देखी गई और उसने आत्महत्या कर ली,कोरोना लॉकडाउन की वजह से जहां लोगों के रोजगार जा रहे हैं, वहीं गरीब मजदूरों को दो वक्त की रोटी तक नसीब नहीं हो रही है. उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर 40 साल के एक गरीब किसान ने खुदकुशी कर ली. क्योंकि उसके पास अपने बच्चों को देने के लिए खाना नहीं था. इस मामले पर प्रशासन की तरफ से अब तक कोई बयान नहीं आया है. पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कानपुर भूख का क़हर : भूख से तड़पते बच्चों के लिए नहीं बिका, पत्नी के गहने तो कर लिया आत्म हत्या
In
