केराकत /क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने किसानों को धान की बुवाई बिना नर्सरी डालें व कम लागत में अधिक उपज पाने के लिए किसानों के खेत पर खड़े होकर ड्रम सीडर से बुआई करने के लिए प्रेरित करने और ड्रम सीडर मशीन के उपयोग व लाभ प्राप्त करने के लिए गांव -गांव जाकर जानकारी देने के क्रम में केंद्र के वैज्ञानिक दल विगत एक सप्ताह से भैंसा, नाउपुर,सोहनी महकपुरा, उमरी ,ब्राह्मणपुर सहित विकासखंड केराकत, डोभी ,मुफ्तीगंज, रामनगर के दर्जनों गांवों में किसानों को प्रेरित किया गया !केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रघुवंसी ने किसानों को बताया कि ड्रम सीडर से यदि किसान धान की बुवाई करें तो नर्सरी की बचत, समय व श्रम के साथ-साथ पैदावार भी अच्छा प्राप्त होगा ।किसान भाई यदि बीज शोधन व खरपतवारनाशी का प्रयोग समय पर कर दें तो रोग- बीमारियों व खरपतवार से फसल को बचा सकते हैं | इस अवसर पर उपस्थित केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर ए के सिंह, दिनेश कुमार, वी के सिंह, सचिन ,प्रदीप ,प्रमेंद्र, विवेक ने क्षेत्र के विभिन्न किसानों में पारसनाथ सिंह ,इंद्रसेन ,विभा संत देव, सुनील दत्त ,रामकिशोर ,भग्गू कोहार ,शीतला प्रसाद सिंह ,चंद्रभान सिंह ,ओमप्रकाश ,पतिराम कुमार, अजय इत्यादि किसानों के प्रक्षेत्र पर 100 बीघा से ज्यादा बुवाई करवाया गया
किसान ड्रम सीडर से धान की सीधी बुबाई बिना नर्सरी डाले कराये: डॉ नरेंद्र रघुबंशी
In
