केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के द्वारा तहसील मड़ियाहु के रामपुर ब्लाक में वनवासी बस्ती में वितरण किया खाने कि सामग्री

0
0

जौनपुर :केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन जौनपुर ज़िला कमेटी के द्वारा तहसील मड़ियाहु में रामपुर ब्लाक के सुरेरी गाँव में २१ दिन का लाकडाउन की वजह से ग़रीब,मज़दूर काम नहीं कर पा रहे जिसकी वजह से खाने की समान नहीं ख़रीद पा रहे केमास संगठन को जानकारी मिलते ही मौक़े पर पहुँची के-मास की टीम और वनवासी बस्ती में खाने कि सामग्री  किया वितरण ,जिसमें लक्ष्मीकान्त कौशल (मण्डल मीडिया प्रभारी),राजेश सूर्यवंशी -ज़िलाध्यक्ष जौनपुर,भाग शेर भाग के अध्यक्ष Dr.विजय यादव और तहसील युवा अध्यक्ष ज्ञानेद्र मौर्य उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें