केरल विमान हादसा :केरल के CM ने मृतक के परिवार वालों को 10 लाख रुपए का मुआवजे देने की घोषणा

0
0

नई दिल्ली : केरल सरकार ने एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है. इस विमान हादसे में अब तक अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को इसकी घोषणा की.केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कल करिपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक यात्री के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.” इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय ने ये भी कहा कि दुर्घटना में मारे गए लोगों सहित सभी पीड़ितों का COVID टेस्ट कराया जाएगा. अब तक केवल एक पीड़ित का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि पीड़ितों के लिए मुआवजे के अलावा राज्य सरकार इस दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना में घायल सभी लोगों के इलाज का खर्च वहन करेगी, चाहे वे किसी भी अस्पताल में ही क्यों न हों.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें