कोरोना अलर्ट :दिल्ली का सफ़्दरगंज अस्पताल बना कोरोना का हॉटस्पॉट

0
0

नई दिल्ली: भारत की राजधानी दिल्ली में सफ़्दरगंज अस्पताल कोरोना का नया नया हॉट स्पॉट बन गया है,यह काम करने वाले चार स्वास्थ्यकर्मी हुए संक्रमित बताया जा रहा है कि पिछले सात दिनों में यहां चार स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा यहां करीब 150 लोग इनके संपर्क में आने के कारण संदिग्ध माने जा रहे हैं. सूत्रों के  खबर के अनुसार, सफदरजंग हॉस्पिटल में प्रसूति रोग विभाग की एचडी यूनिट को अभी बंद कर दिया गया है. यहां के मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया जा चुका है. इसके अलावा यहां मौजूद गर्भवती महिलाओं और बच्चों की जांच कराई जा रही है.

दो डॉक्टर हो चुके हैं संक्रमित
इससे पहले यहां के दो डॉक्टरों के संक्रमित होने की जानकारी मिली थी. इनमें से एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज करने वाले टीम में शामिल था. बताया जा रहा है कि अन्य संक्रमित स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना पॉजिटिव मरीजों से कोई भी डायरेक्ट कनेक्शन नहीं रहा है. इस मामले में सफदरजंग हॉस्पिटल की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. सीनियर रेजीडेंट थी खांसी और बुखार की चपेट में

सफदरजंग हॉस्पिटल के प्रसूति रोग विभाग की एचडी यूनिट की एक सीनियर रेजीडेंट रात में ड्यूटी के दौरान खांसी और बुखार की चपेट में थीं. जिसके बाद वहां मौजूद नर्स ने डॉक्टर को आराम करने की सलाह दी. लेकिन सलाह को नजरअंदाजर कर डॉक्टर ने ड्यूटी की. इस दौरान इस डॉक्टर ने विभाग की एचडी यूनिट के अलावा लेबर रूम, ओटी और मरीजों के वार्ड को विजिट किया.

तीन दिन तक बुखार की चपेट में रही थी रेजीडेंट डॉक्टर
खबर के अनुसार, यहां 24 घंटे की लगातार ड्यूटी करने वाले रेजीडेंट डॉक्टर घर पर जाने के बाद तीन दिन तक बुखार की चपेट में रही. हॉस्पिटल आने के बाद जांच कराने के बाद उनके कोरोना संक्रमण होने की जानकारी मिली. इसके अलावा वहां के एडी यूनिट में उसी रात तैनात नर्सिंग अधिकारी के भी इस खतरनाक वायरस के संक्रमण में आने की पुष्टि हो चुकी है. खबर के अनुसार, सीनियर रेजीडेंट के संपर्क में आने वाली जूनियर डॉक्टर भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिली है. वहीं, जूनियर डॉक्टर से संपर्क में आए नर्सिंग अर्दली भी पॉजिटिव मिले हैं.

डीटीसी के इस रूट पर रेड अलर्ट
जानकारी मिल रही है कि संक्रमित नर्सिंग अधिकारी दिल्ली के छतरपुर इलाके में रहती हैं. हॉस्पिटल आने जाने के लिए वे डीटीसी की बस सेवा का इस्तेमाल करती है. जिसकी सेवा अभी उपलब्ध कराई गई है. इसे रूट नंबर 14 के नाम से जाना जाता है. इस अधिकारी के संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद इस पर हर दिन आने जाने वाले लोगों की बुधवार से जांच हो रही है.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें