कोरोना क़हर :बड़ी संख्या में रद्द हुई ट्रेनें,यूपी और एमपी के यात्रियों को होगी समस्या

0
0

नई दिल्ली :देश में कोरोना वायरस महामारी से हालात भयावह हैं. संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न राज्यों में अलग-अलग स्तर पर लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है. लॉकडाउन का असर रेलवे के संचालन पर भी पड़ा है. यात्रियों की लगातार कम होती संख्या के चलते भारत रेलवे (Indian Railways) लगातार और ट्रेनों के संचालन में कटौती कर रहा है. यात्रियों की कम संख्या देखते हुए रेलवे आज बुधवार को भी बड़ी संख्या में ट्रेनें कैंसिल की है.त्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने इस संबंध में ट्वीट कर महत्वपूर्ण जानकारी दी है. इसने बताया कि कई स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इन ट्रेनों के कैंसिल होने से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के यात्रियों को मुश्किल हो सकती है. जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है उसमें लखनऊ जंक्शन-जबलपुर (05205) शामिल हैं. ये ट्रेन 13.05.2021 से अगले आदेश तक कैंसिल कर दी गई है

In