चन्दौली जनपद के नौगढ़ तहसील पुलिस प्रसासन डाल डाल तो दुकानदार वह व्यापारी पात पात की कहावत को कोरोना कर्फ्यू मे चरितार्थ कर रहे हैं, नौगढ़ के दुकानदार। शासन द्रारा जारी दिशानिर्देशों को धता बतलाते हुए अपनी दुकानदारी करने के चक्कर में आवश्यक सावधानी बरतने व मास्क लगाने तक से भी परहेज करने लगे हैं।
अधखुले दरवाजा व शटर से ग्राहकों का दुकान मे प्रवेश कराकरके व्यापारियों द्रारा सामानों का मनमाना दर भी वसूल लिया जा रहा है।जिसका विरोध ग्राहक कैसे करे उसे तो बंदी के दौरान भी आवश्यकता वाले सामानो की उपलब्धता तो हो जा रही है।शादी विवाह का सीजन चल रहा है। जिसमें मेहमानों की खातिरदारी व वर वधू को उपहार स्वरूप सामान भेंट करने के लिए सिर्फ किराना के दुकान से प्रतिपुर्ति हो पाना संभव नहीं है।इसलिए ग्राहकों को बक्सा आलमारी फीज कूलर कुर्सी मेज जेवर श्रृंगार का सामान कपड़ा सजावट का सामान टी बी घड़ी सायकिल/मोटरसाइकिल ईत्यादि सामानों को भी तो खरीदना ही है। जबकि दुकान को खोलना कोरोना कर्फ्यू मे प्रतिबंधित सा है।जिसका भरपूर फायदा उठाने मे दुकानदार कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है।
नौगढ़ बाजार के लगभग सभी दुकानदार अपने अपने प्रतिष्ठान के बाहर बैठे रह रहे हैं।जैसे ही ग्राहक आया उसे अधखुले शटर/दरवाजे से दुकान के अंदर प्रवेश करा कर सामानों की उपलब्धता के बदले मनमाना दर की वसूली किया जाना बदस्तूर जारी है।कस्बा बाजार से रोड पर जैसे ही पुलिस के जवानों का आवागमन या तहसील व थाने के वाहनों की सायरन गुंजते ही धडा़धड़ दुकाने बंद हो जा रही है।दिन भर सड़कों पर दो पहिया चार पहिया वाहनों के फर्राटा भरने का
संवाददाता विनोद कुमार पाल नौगढ़ तहसील
