जौनपुर : खुटहन थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में 1 मई को सुबह 6:45 पर बाइक और विटारा ब्रेजा गाड़ी से भयानक एक्सीडेंट हुआ जिसमें मखदुमपुर गांव के वर्तमान प्रधान तबरेज आलम और पूर्व प्रधान राकेश वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए उपचार के दौरान तबरेज आलम की मौत, मखदुमपुर निवासी वर्तमान प्रधान तबरेज आलम और पूर्व प्रधान राकेश वर्मा सब्जी खरीदने हेतु पटैला बाजार जा रहे थे। तभी अचानक सामने से गांव के निवासी रामफेर वर्मा की विटारा ब्रेजा गाड़ी आकर भयानक रूप से टकरा गई । जिससे मौके पर वर्तमान प्रधान तबरेज आलम और पूर्व प्रधान राकेश वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए कुछ लोगों के द्वारा उन्हें उठाकर उपचार के लिए जेपी दुबे शाहगंज हॉस्पिटल ले जाया गया तथा हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज ले गए उसके उपरांत भी हालत नाजुक होने का कारण उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर वर्तमान प्रधान तबरेज आलम की उपचार के दौरान मौत हो गई। राकेश वर्मा को न्यूरो अस्पताल ले गये उपचार चल रहा है वहीं पर मखदुमपुर गांव में घटनास्थल पर अशांति का माहौल रहा। तथा पीड़ित परिवार का आरोप है की यह एक्सीडेंट पुरानी रंजिश बस जानबूझकर जालसाजी में किया गया घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस बल आला अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन दिया तथा गंभीर रूप से घायल व पूर्व प्रधान राकेश वर्मा के बयान व सूचना पर पुलिस ने दोषी के खिलाफ मखदुमपुर निवासी
१-रामफेर वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा
२-प्रमोद वर्मा पुत्र रतनलाल
३-राहुल वर्मा पुत्र राम वचन पर धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत धारा 323, 307, 302, 506, धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया।
Jaunpur:खुटहन थाना क्षेत्र में बाइक और विटारा ब्रेजा गाड़ी से भयानक एक्सीडेंट में तबरेज आलम की मौत
In
