पल्हना (आजमगढ़) पल्हना विकासखंड के चिलबिला ग्राम सभा के ग्राम प्रधान अरुण कुमार सिंह ने इस्माइलपुर के एक व्यक्ति के ऊपर खुला आरोप लगाया है कि सरकारी कार्य में वह बार-बार बाधा पहुंचा रहे हैं जिसमें खड़ंजा को उखाड़ना, बंजर पर कब्जा,इसके बाद धार्मिक स्थान काली मां के मंदिर से इंडिया मारका के हैंडपंप को भी उखाड दिया गया यह खुला आरोप लगाया ग्राम प्रधान ने।
वियो। मामला पल्हना विकासखंड के चिलबिला ग्राम के इस्माइलपुर का है जहां पर एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले खड़ंजा को उखाड़ दिया था । इसके अलावा गांव में ही बने धार्मिक स्थान काली मां के मंदिर के पास स्थित इंडिया मार्का हैंडपंप को भी उखाड़ दिया गया जब ग्राम प्रधान अरुण कुमार सिंह ने इसका विरोध किया तो उन्होंने कहा कि हम इसको बनवा देंगे लेकिन अभी तक वह उसी हाल में पड़ा हुआ है।गांव में उपस्थित अन्य ग्राम वासियों से जब इसकी जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया है कि गांव के कुछ लोगों ने जबरदस्ती हैंडपंप को उखाड़ दिया तथा सरकारी भूमि पर भी जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं। जबकि शासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी चीजों को यदि किसी प्रकार से क्षति पहुंचाई गई तो पर्सनल उस व्यक्ति से उसकी भरपाई करवाई जाएगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि इनके ऊपर क्या कार्रवाई होती है और मंदिर पर स्थित हैंडपंप की मरम्मत कब तक हो पाती है जहां की महिलाएं भी पूजा पाठ करने आती है और पानी लेने के लिए उनको काफी दूर तक जाना पड़ता है उन्होंने भी इस चीज का विरोध किया और कहा कि हमें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
बाइट ।अरुण कुमार सिंह ग्राम प्रधान चिलबिला
