सकरा दक्षिण अम्बेडकर नगर :- इस कोरोना जैसी महामारी से जहाँ पूरा देश गरीबों का साथ दे रहा है वहीं पर ग्राम प्रधान भी पीछे नहीं है सबकी मदद करने के लिए।जी हाँ ग्राम सभा सकरा दक्षिण के प्रधान राम अवध ने पूरे गांव में मास्क वितरित किये और सभी लोगो को जागरूक करते हुए लोगो से बाहर न निकलने के लिए अपील भी किये और बहुत ही ज़रूरी होने पर ही बाहर जाएं। और मास्क लगा कर निकलें। प्रधान से बात करने पर उन्होंने बताया कि पूरे गांव के लिए जो यथा सम्भव हो पायेगा उसकी मदद करेंगे। कोई भूखा नहीं रहेगा। इस मौके पर बृजेश विश्वकर्मा, विक्रमाजीत ने मास्क वितरित में सहयोग दिया।
In
