मालीपुर अम्बेडकर नगर:-
*चकबन्दी अधिकारी द्वारा आदेश होने के बाद भी ठाकुर प्रसाद गुप्ता की ज़मीन पर जबरन कब्जा किया हुआ है विपक्षी,नही हो रही है कहीं सुनवाई*
यह मामला मालीपुर थाना के अंतर्गत ग्राम सभा रुधौली माफी का है। ठाकुर प्रसाद गुप्ता की ज़मीन गाटा संख्या 114 पर आदेश 12/03/1987 को ठाकुर प्रसाद गुप्ता के पक्ष में हुआ था। अधिकारी की बड़ी लापरवाही से अभी तक खतौनी में नाम दर्ज नही हुआ है जिसका फायदा उठाकर गांव के ही चन्द्रकला पत्नी ओमप्रकाश ने जबरन कब्जा किया है। जिसको लेकर आये दिन विवाद होता चला आ रहा है। ठाकुर प्रसाद का कहना है कि विपक्षी छोटी जाति की महिला है जो हमारे ज़मीन पर जबरन कब्जा कर ली है । जबकि उसके नाम कुछ भी नही है। बोलने पर sc st एक्ट के तहत मुकदमा करवाने की धमकी देती है। जिससे हम लोग परेशान हो चुके है। कब्जा पाने के लिए दर दर भटक रहे हैं पर कहीं कोई सुनवाई नही हो रही है।
