चन्दौली जनपद में नौगढ़ तहसील पोल्ट्री फार्म में आग लग जाने से लाखों का सामना हुआ जलकर राख

0
0

नौगढ़(प्यारी दुनिया)।चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगाई गांव स्थित पोल्ट्री फार्म में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण करीब एक लाख रुपये का सामान जलकर राख हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस बारे मे जानकारी देते हुए पोल्ट्री फार्म संचालक उदयनाथ ने बताया कि बुद्ववार को सायंकाल पोल्ट्री फार्म में पल रहे मुर्गों को दाना पानी डालकर व लाईट जलाककर के घर पहुंचते ही आग लगने की सूचना मिली। तत्काल मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया।
तब तक चारा, हस्ती पाइप 35, चौकी 2 व चारपाई 1तथा मुर्गों के पानी पीने का बर्तन ईत्यादि जलकर के राख हो गया। संवाददाता विनोद कुमार पाल नौगढ़

In