जल निकासी को लेकर ग्रामीण हुए आक्रोशित, नही हुआ समाधान तो करेंगे धरना प्रदर्शन

0
0

पवई /आजमगढ़ जिले के तहसील फूलपुर के अंर्तगत विकासखंड ब्लॉक पवई के ग्राम सभा खुरचंदा गांव में जल निकासी की समस्या से ग्रामवासी काफी परेशान है।लोगों ने ग्राम प्रधान को कई बार सूचित किया लेकिन ग्राम प्रधान की कोई फर्क नहीं पड़ता। आपको बताते चले कि ग्रामवासियों का कहना था कि नाली भरी होने के कारण पानी नाले में न होकर सभी के घरों एव रास्ते में जा रहा है। इससे तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव मे नाली का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन जल निकास के लिए कोई ववस्था नही किया जा रहा है इसके कारण लोगों के घरों से निकलने वाला पानी रास्ते में बहकर एकत्रित होता है। पानी से उठ रही दुर्गंध के कारण घरों में रहना खाना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं गंदे पानी के कारण संक्रामक बीमारियां भी फैलती हैं। गांव वालों का कहना था कि जल निकासी के लिए ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी से कई बार की गई,मांग की लेकिन वह ध्यान नहीं दे रहे। उस पर भी कार्रवाई नहीं हुई।उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ब्लॉक पर पहुंचकर धरना देंगी, जिसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व खंड विकास अधिकारी की होगी।
विकाश पत्रकार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें