जैतपुर अम्बेडकरनगर।
112 डायल पर ड्यूटी पर कार्यरत सिपाही छेदीलाल की तबीयत अचानक खराब हो गई। साथी सिपाहियों ने सिपाही की तबियत खराब की सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए तत्काल नगपुर अस्पताल ले गए।जहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना जैतपुर थानाक्षेत्र में 112 डायल पर पुलिसिंग कर रहे सिपाही छेदी लाल का है। जानकारी के मुताबिक सिपाही छेदीलाल आज़मगढ़ जनपद के फूलपुर थाना के निवासी बताए जा रहे हैं। सिपाही की मौत से थाना में शोक की लहर दौड़ गई।
In
