हाल ही में आई फिल्म कागज मे एक जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया जाता है कागज पर मरे उस व्यक्ति ने खुद को जीवित करने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी अब
जौनपुर पुलिस ने एक मृतक सिपाही को जिंदा कर दिया है जी हां यह बिल्कुल सच है दरअसल गौराबादशापुर थाने में तैनात एक मृतक सिपाही का भी ट्रांसफर कर दिया गया गुरुवार की रात को जारी सिपाहियों के ट्रांसफर लिस्ट में उक्त सिपाही का भी नाम दर्ज है इस मामले की जानकारी होते ही पुलिस विभाग मैं खलबली मच गई है जौनपुर पुलिस भी अजब-गजब कारनामा करती है दरअसल डेढ़ महीना सड़क हादसे में गौराबादशापुर थाना में तैनात बलिया निवासी सिपाही बृजेश कुमार की मौत हो गई थी अब से थाने पर सिपाही का एक पद रिक्त चल रहा था इस दौरान गुरुवार रात सिपाहियों की तीन साला ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गई जिसमें बृजेश कुमार का भी नाम दर्ज है बृजेश का ट्रांसफर गौराबादशापुर थाने से बदलापुर थाने में कर दिया गया है पुलिस विभाग की लापरवाही से मृतक सिपाही भी फिर से जिंदा हो गया है वही मामला उजागर होने के बाद विभाग में खलबली मच गई है
संवाददाता जौनपुर
अनिल आर्या
