तालाब किनारे मिला 11 वर्षीय मासूम का शव, गांव में मातम

0
0

“बुझ गया घर का इकलौता चिराग” – पिता सोनू यादव का दर्द

ब्यूरो रिपोर्ट – हीरा मणि गौतम, जौनपुर

जौनपुर- सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मेहरावा गांव में शुक्रवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई। गांव के ही तालाब किनारे 11 वर्षीय अजीत यादव का शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल छा गया।

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि , सिद्दीकपुर निवासी सोनू यादव लगभग़ एक वर्ष से मेहरावा में परिवार संग रहकर रिक्शा चला कर गुज़ारा कर रहे थे। परिवार का इकलौता चिराग अजीत गुरुवार दोपहर घर से खेलने निकला, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजन खोजबीन करते रहे, पर कोई सुराग नहीं मिला।आज सुबह करीब 6:30 बजे जब पिता ने दोबारा तलाश शुरू की, तो घर से लगभग 200 मीटर दूर तालाब किनारे बेटे का शव देख दंग रह गए। परिजनों का कहना है कि बच्चे के शरीर पर चोट के निशान थे , साथ ही मुंह और नाक से खून निकल रहा था।

पिता सोनू यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा, “हम तीन भाइयों में यही मेरा इकलौता बेटा था… मेरा सबकुछ उजड़ गया।”

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वही गांव में इस दर्दनाक घटना से शोक की लहर दौड़ गई है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें