दोस्तपुर केमास न्यूज़ संवाददाता राम सकल गौतम के भाई का हुआ एक्सीडेंट,हालत गंभीर , सरकारी डॉक्टर नहीं कर रहे ठीक से इलाज

0
0

अखंड नगर /सुल्तानपुर, अखंड नगर थाने के अंतर्गत आजाद नगर मार्केट के पास दोस्तपुर के केमास न्यूज़ संवाददाता राम सकल गौतम के भाई जगदीश गौतम का 26 मई 2021 को शाम 6:00 बजे एक बोलेरो की टक्कर से एक्सीडेंट हो गया सूत्रों के अनुसार जगदीश लगभग दो घंटे तक घायल अवस्था में दुर्घटना स्थल पर पड़े रहे लगभग 8:00 बजे के करीब बेलवाई पुलिस चौकी से गस्त से लौटे अखंड नगर थाने के एस एच ओ महोदय ने अपने साथियों के साथ जगदीश को घायल अवस्था में देखकर रुके और जगदीश की मोबाइल से कई जगह फोन भी किए जिससे उनके रिश्तेदार और उनके भाई राम सकल गौतम खबर पाए के एस एच ओ महोदय ने अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाते हुए घायल जगदीश को अपने गाड़ी में लिटा कर अखंड नगर सीएचसी पर ले आए जहां पर डॉक्टरों ने उनको तुरंत अंबेडकर नगर जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। किंतु जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बड़ी ही लापरवाही किया। कोई इलाज न करते हुए लखनऊ के लिए रिफर कर दिए। परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाने की कोशिश की लेकिन सरकारी आदेश के अनुसार सभी हॉस्पिटल बंद मिले जिससे जगदीश ही नहीं तमाम मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किसी का सही ढंग से इलाज नहीं हो रहा है लावारिस व्यक्तियों को वहां के डॉक्टर जानवरों की तरफ फेंक देते हैं कोई देखभाल नहीं करते लगभग हर सरकारी हॉस्पिटल की यही हालत है मरीज जाएं तो जाएं कहां प्राइवेट हॉस्पिटलों को सरकार ने बंद कर रखा है बीमार आदमी कहां इलाज करवाएं गरीबों की बड़ी दुर्दशा हो रही है जितने लोग कोविड-19 से नहीं मर रहे हैं उससे ज्यादा लोग अन्य बीमारियों से बगैर इलाज के मर रहे हैं जिसकी गणना सरकार नहीं दिखा रही है सिर्फ कोविड-19 की गणना करके जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है और उसके नाम पर सरकार अपना उल्लू सीधा कर रही है देर रात तक परिजनों ने तमाम अस्पतालों के चक्कर काटते रहे लेकिन कि किसी अस्पताल में भर्ती नहीं लिया लास्ट में रात के 2:00 बजे शाहगंज के आमिना हॉस्पिटल में उनकी भर्ती की गई जहां पर उनका इलाज चल रहा है लेकिन हालत अभी गंभीर बनी हुई है अगर इलाज का ऐसा ही हालत रहा तो जनता में बहुत ही दुखद मैसेज जाएगा और सरकार के नियमों से लोगों का विश्वास उठ जाएगा। अगर जल्द ही सभी अस्पताल नहीं खोले गए तो जनता अपनी बीमारियों से दुर्घटनाओं से ऑटोमेटिक जैसा कि सरकार की सोच है खत्म हो जाएगी और जो भी अस्पताल चल रहे हैं वह बहुत ही महंगा का इलाज कर रहे हैं सिर्फ अस्पताल ही नहीं सारी दुकानों से जो भी सामान मिल रहा है दुगनी चौगुनी दामों पर मिल रहा है यह सब सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है अतः जनता से निवेदन है सरकार की इस नीतियों का विरोध करें और सरकार का यह फर्ज बनता है कि समाज की और देश की समस्याओं को देखते हुए सब के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करें।।

रिपोर्ट –राम सकल गौतम केमास न्यूज़ सुल्तानपुर

In