आजमगढ़ के थाना निजामाबाद क्षेत्र के अंतर्गत बनगांव आरा मशीन के पास मारुति सुजुकी डिजायर चालक के नियंत्रण खो जाने से हुआ हादसा। मारुति में सवार दो लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। मारुति आजमगढ़ से सरायमीर की तरफ जा रही थी। घायल स्वयं किसी अस्पताल में इलाज हेतु गए। बाकी मौके पर चौकी फरिहा पुलिस उपस्थित है।मारुति की टक्कर से बिजली विभाग का पोल ध्वस्त हो गिर गया है। जिस पर 10केवीए ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। तत्काल बिजली विभाग के अपर अभियंता यसीन खान अपनी टीम के साथ मौके पर आकर ट्रांसफार्मर लगा तार को डिस्कनेक्ट किये जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गया।
In

