चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के विकास खंड नौगढ़ में गढ़वा पंचायत के पचकेड़िया गांव के लोगों ने ब्लॉक मुख्यालय का घेराव किया। बस्ती के लोग खड़ंजा, शौचालय का निर्माण ऩ होने और सीएम आवास की सूची से नाम गायब होने से खफा थे।
पचकेड़िया गांव के लोगों ने खंड विकास कार्यालय के मुख्य गेट पर पंचायती राज विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान राजेंद्र यादव के द्वारा आवास का लाभ दिलाने के लिए आधार कार्ड , एक फोटो लिया गया था परंतु आज तक आवास नहीं मिल सका। कहा कि हम लोगों का नाम सूची में शामिल नहीं कराया गया तो जिलाधिकारी के यहां भी दरखास्त देंगे। जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे।
आरोप लगाया है कि पूर्व प्रधान के द्वारा हम लोगों के नाम से पैसा निकाल लिया गया लेकिन शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है। गांव के संतोष पटेल, तेजबली ने बताया कि लिखित शिकायत कई बार खंड विकास अधिकारी के अलावा संपूर्ण समाधान दिवस में आए जिलाधिकारी महोदय को दिया गया। सुनवाई ना होने पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी किया है। अधिकारी केवल समाधान होने की रिपोर्ट लगा रहे हैं, लेकिन आज तक बस्ती में जाने के लिए सड़क खड़ंजा का निर्माण आज तक नहीं कराया गया।
आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व ग्राम प्रधान के द्वारा बैंक खाते में ₹12000 की धनराशि नहीं भेजी गई लेकिन हम लोगों के नाम से शौचालय का पैसा निकाल लिया गया है। गांव के लोगों ने खंड विकास अधिकारी को पत्रक देते हुए चेतावनी दिया कि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से सोहन पटेल, बबुन्दर यादव, इंद्र बहादुर, अमरेश, संतोष पटेल , तेजबली , अशोक सुरेंदर,बाबुलाल, रमेश विशाल सुरेंद्र गुड्डू सुशील सुनील के अलावा अन्य गांव के लोग मौजूद थे। खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने बताया कि समस्याओं को शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा पंचायत सचिव रोजगार सेवक को गांव में भेजेंगे।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट
