नौगढ़ तहसील क्षेत्र में मायके से ससुराल जा रही महिला का बाइक की रफ्तार ने तोड़ा पैर

0
0

चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में मायके से ससुराल जाते वक्त एक बाइक सवार महिला को सामने से आ रहे नशे में धुत बाइक सवार ने टक्कर मारी और उसका एक पैर टूट गया। सूचना के बाद एंबुलेंस से उसे गंभीर हालत में जिला हॉस्पिटल सोनभद्र में भर्ती कराया गया।

आपको बता दें कि थाना चकरघट्टा के गांव लालतापुर की किरन (30) की ससुराल सोनभद्र में थाना पन्नूगंज के गांव बहेरी में है। वह मायके आई थी। रविवार को दोपहर बाद वह अपने पति छोटेलाल के साथ बाइक से वापस ससुराल जा रही थी। गांव से आगे बाइक जब मझगांई बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के पास पहुंची, तो पीछे से अचानक आए तेज रफ्तार की बाइक ने टक्कर मार दिया। बाइक को जंप लगा और किरण का नियंत्रण नहीं रहा। इससे वह गिर पड़ी।
और कुछ देर बाद पहुंच लोगों ने

चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर कई लोग मौके पर जमा हो गए और एंबुलेंस 108 बुलाकर महिला को सोनभद्र के जिला हॉस्पिटल लोढ़ी में भर्ती कराया गया।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल

In