पंजाब :पंजाब सरकार ने पंजाब में बीजेपी नेताओं की सुरक्षा के आदेश दिए हैं. पंजाब की कांग्रेस सरकार ने उपायुक्तों और जिला पुलिस प्रमुखों को पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के दौरान भाजपा नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. गौरतलब है कि केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बीते शनिवार को भाजपा के विधायक पर कथित रूप से हमला किया था. राज्य के गृह विभाग के आदेश के मुताबिक, जब भी जरूरत पड़े तो भारतीय रिजर्व बटालियन, पंजाब सशस्त्र पुलिस के अतिरिक्त कर्मियों और कमांडो की मांग की जा सकती है.मुक्तसर के मलोट में शनिवार को फजिल्का जिले के अबोहर से भाजपा विधायक अरुण नारंग पर प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह ने कथित रूप से हमला कर दिया था तथा उनके कपड़े फाड़ दिए थे. भाजपा नेता एक प्रेस वार्ता को संबोधित करने के लिए मलोट गए थे. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) द्वारा रविवार को जारी आदेश के मुताबिक, “सभी डीसी (उपायुक्त) और एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) को व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करने का निर्देशित किया जाता है कि भविष्य में ऐसी घटना राज्य में कहीं भी नहीं होने दिया जाए.”
पंजाब में कांग्रेस सरकार का आदेश बीजेपी नेताओं की सुरक्षा करे पुलिस
In
