पंजाब से 1188 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन अकबरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची

0
0

अंबेडकरनगर :-पंजाब से 1188 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन 9 मई शनिवार को अकबरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। सभी मजदूरों को एकलव्य स्टेडियम ले जाकर उनकी स्क्रीनिंग कराई जाएगी। इसके बाद सामान्य पाए जाने पर उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजा जाएगा।
संदिग्ध मजदूरों को जिला मुख्यालय के क्वारंटीन सेंटर में सात दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। डीएम, एसपी व नोडल अफसर ने एक दिन पहले शुक्रवार को अकबरपुर रेलवे स्टेशन तथा एकलव्य स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने निर्देशित किया कि स्क्रीनिंग के दौरान ही सभी मजदूरों को लंच पैकेट व पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्हें सैनिटाइज करने के भी प्रबंध रहेंगे।

यहां मजदूरों को लंच पैकेट व पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा। स्क्रीनिंग के बाद जो मजदूर सामान्य मिलेगा उसे होम क्वारंटीन के लिए भेजा जाएगा। संदिग्ध मजदूरों को जिला मुख्यालय पर बनाए गए होम क्वारंटीन सेंटर पर सात दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। सात दिनों के बाद ऐसे मजदूरों की पुन: जांच की जाएगी, यदि स्वास्थ्य ठीक मिला तो उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजा जाएगा।
डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण आदि में 25 चिकित्सकों की टीम बनाई गई, जिससे विधिवत ढंग से सभी की स्क्रीनिंग प्राथमिकता के साथ की जा सके। डीएम ने अपर जिलाधिकारी को जनपदवार मास्टर कंपाइल डाटा लिस्ट तैयार कराने को कहा, जिससे लोगों की स्कैनिंग करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। डीएम ने चेतावनी दी कि यदि लंच पैकेट गुणवत्तापूर्ण नहीं मिला तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई तय की जाएगी। कहा कि स्क्रीनिंग आदि कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें