पुलिस के हस्तक्षेप के बाद क्वांरंटीन होने पहुंचे अन्नापुर गांव के दो लोग

0
0

आलापुर अंबेडकरनगर — जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के अन्नापुर गांव की ऊसरा अनुसूचित बस्ती के दो युवक पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही प्राथमिक विद्यालय पर क्वांरंटीन होने को तैयार हुए। पीआरबी डायल 112 के उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव के नेतृत्व में पहुंची टीम दोनों युवकों को बस्ती से प्राथमिक विद्यालय ले आयी। बता दें कि ऊसरा अनुसूचित बस्ती के दो युवक बाहर से आए थे। जिन्हें प्राथमिक विद्यालय पर रुककर क्वांरंटीन करना था। लेकिन युवक नहीं रुके और घर चले गये। सफाईकर्मी के घर जाकर उन्हें बुलाने पर भी वे लोग नहीं आये। तथा सफाईकर्मी से उलझ कर बाद विवाद करने लगे। जिसकी सूचना जहांगीरगंज थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज को दी गयी। थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने तत्काल डायल 112 के पुलिसकर्मियों को मय वाहन मौके पर भेजा। जिसके बाद पुलिस के कड़े रुख को भांप दोनों युवक पुलिस कर्मियों के साथ विद्यालय पर चले आये। जहां अब वे अन्य लोगों की तरह क्वांरंटीन रहेंगे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें