लखनऊ:RLD प्रमुख अजीत सिंह का आज कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम के एक अस्पातल में निधन हो गया. अजीत सिंह कोरोना संक्रमित थे, इस बाबत उन्हें एक निजी अस्पाताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत बीते 2 दिनों से खराब चल रही थी. बुधवार को डॉक्टरों ने बताया कि उनके फेंफड़े में संक्रमण के बढ़ने के कारण उनकी हालत नाजुक है. जिसके बाद आज उनका देहांत हो गया है गौरतलब है कि चौधरी अजित सिंह देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे हैं और बागपत से 7 बार सांसद रह चुके हैं. अजित सिंह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं. वे ताकतवर जाट नेताओं में से एक माने जाते थे. पश्चिम यूपी के क्षेत्रों में उनकी पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है
In
