प्रवासी महिला ने सड़क पर बच्चे को दिया जन्म,राष्ट्रीय मानवअधिकार आयोग ने महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सरकार को भेजा नोटिस

0
0

मुंबई :कोरोना वायरस लॉकडॉउन के बीच हाल ही में एक गर्भवती महिला अपने पति के साथ नासिक से सतना के लिए पैदल ही निकली थी और इसी दौरान रास्ते में महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया था. इसके बाद महिला ने सिर्फ दो घंटे आराम किया और इसके बाद बाकी 150 किलोमीटर की यात्रा पर निकल पड़ी थी. इस मामले राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने संज्ञान देते हुए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी  किया है.राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने ये कदम महाराष्ट्र के नासिक से पैदल चलकर मध्य प्रदेश के सतना जा रही गर्भवती महिला द्वारा सड़क पर बच्चे के जन्म की खबरों का संज्ञान लेते हुए उठाया है. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि एनएचआरसी ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है. आयोग ने इस घटना को ‘मातृत्व का अनादर’ करार दिया

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें