उत्तरप्रदेश : यूपी पुलिस की टीम पर बरेली जिले में हमला किया गया है, जिसमें आईपीएस अफसर अभिषेक वर्मा घायल हो गए हैं. ये वाकया सोमवार को बरेली जिले के इज्जतनरग के कर्मपुर चौधरी गांव में हुआ. दरअसल, ये हिंसक झड़प तब शुरु हुई जब लॉकडाउन का उल्लंघन कर कुछ लोग सड़क किनारे ताश खेल रहे थे. पुलिस जवानों ने जब उन्हें रोका तो वहां के लोग उत्तेजित हो गए और पुलिस जवानों पर पथराव कर दिया,पुलिस के जवानों के ऊपर हुए पथराव के बाद एसपी ग्रामीण अभिषेक वर्मा पुलिस टीम लेकर गांव पहुंचे तो भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गए. पुलिस ने करीब 50-60 लोगों को हिरासत में लिया है और रासुका की कार्रवाई उनके खिलाफ की जा रही है
In
