बलिया भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह का विवादित बोल ,कहा ताज महल में बनेगा राम महल

0
0

उत्तर प्रदेश :उत्तर प्रदेश के बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह हमेशा अपने बयानों की वजह से विवादों में रहते है. शनिवार को सुरेंद्र सिंह फिर से विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि ताजमहल से पहले शिव मंदिर था और बहुत जल्द वहा राम महल होगा. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में शिवाजी का वंशज आ चुका है और अब ताज महल में राम महल बनने का वक्त आ गया है. सुरेंद्र सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी पत्रकारों से मारपीट को मामले पर जोरदार हमला बोला. सुरेंद्र सिंह ने मुरादाबाद में सपा मुखिया अखिलेश (Akilesh Yadav) यादव के सामने पत्रकारों को पीटने, उनके कैमरे तोड़ने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि यही सपाइयों का चरित्र है और जो कभी-कभी दिखने लगता है. उन्होंने कहा कि यह सपा के लिए कोई नई बात नहीं है. यह लोग पत्रकारों पर डंडा चला रहे है और यह इनके संस्कारों में है पर योगी सरकार ऐसी चीजे बर्दाश्त नहीं करने वाली है. विधायक ने पत्रकारों पर हुए हमले के मामले में राज्य सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि वो जमाना गया जब देश विरोधी मानसिकता के लोगों को देश वोट देकर नेता बना दें. अब जो भारत में रहकर भारत की जय बोलेगा वहीं नेता बनेगा. इस सत्य को मोदी जी ने प्रमाणित कर दिया है. शिवाजी को जैसे समर्थ गुरु रामदास धर्म की रक्षा के लिए तैयार किया था वैसे ही पीठाधीश्वर ने उत्तर प्रदेश में हिंदुत्व की रक्षा के लिए सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) को तैयार किया है.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें