ब्लॉक भियांव के सकरा दक्षिण की आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने घर घर जाकर वितरित किये पुष्टाहार

0
0

सकरादक्षिण अम्बेडकरनगर

विकास खण्ड भियांव के अंतर्गत ग्राम सभा सकरा दक्षिण में आंगनबाड़ी कार्यकत्री इन्द्रावती देवी व मिनी कार्यकत्री सुनीता सिंह ने घर घर जाकर पुष्टाहार वितरित कीं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाने वाला नमकीन दलिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार का एक ही सपना है कुपोषण रहित प्रदेश अपना हो। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा अयोध्या मण्डल के जनपद अम्बेडकर नगर में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को T H R के रूप में निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। सुनीता सिंह ने स्वच्छता एवं सुरक्षा सम्बंधित जानकारी दी उन्होंने बताया कि एनर्जी डेन्स नमकीन दलिया तैयार करने से पूर्व हाथों को अच्छी तरह साबुन से धो लें, नमकीन दलिया तैयार के लिए साफ बर्तनों का प्रयोग करें। भोज्य पदार्थ आवश्यकतानुसार ही पकाएं और उन्हें ठण्डे एवं नमी रहित स्थान तथा मक्खियों और कीटों की पहुँच से दूर रखने की सलाह दीं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें