Newdelhi:देश में कोरोना का कहर जारी है. भारत में कोविड-19 (Covid-19) से अब तक करीब 91 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख 33 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है. रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 45 हजार 209 नए मामले सामने आए और इस दौरान 501 लोगों की मौत हो गई.इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 90,95,807 पहुंच गया है वहीं, अब तक 1,33,227 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है और फिलहाल यह 4 लाख से काफी नीचे पहुंच गया है. देश में अभी कोरोना के 4,40,962 एक्टिव केस हैं, वहीं, 85,21,617 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से 43,493 मरीज ठीक हुए हैं.
देश में जारी कोरोना संकट के बीच इसके वैक्सीन (Covid Vaccine) को लेकर तमाम तरह के शोध जारी हैं. भारत में भी कई वैक्सीन परीक्षण के अलग-अलग चरण में हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोरोना की कोई कारगर और सुरक्षित वैक्सीन आएगी. सरकार ने वैक्सीन को कम समय में देश के हर नागरिक तक पहुंचाने की रूपरेखा भी तैयार कर ली है.
भारत कोरोना अपडेट :कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 91 लाख के क़रीब,24 घंटे में 45206 नए केस
In
