महाराष्ट्र में भारी बारिस,जलमग्न हुई सड़कें- घरों में घुसा बाढ़ का पानी

0
0

मुंबई :हैदराबाद के बाद अब मुंबई और पुणे समेत कई इलाकों में हो रही भारी बारिश खूब तबाही मचा रही है. भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे सहित अन्य शहरों में जलभराव देखने को मिला. पुणें में रातभर जमकर बारिश हुई. इस कारण गलियों, सड़कों तक जलजमाव हो गया. इस कारण यातायात में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यही नहीं बारिश के कारण हुए जलभराव का पानी घरों तक में घुस गया और रात भर लोग सो तक नहीं पाएं. बता दें कि यहां पानी के बहाव में एक शख्स को बहते हुए भी यहां देखा गया. हालांकि लोगों ने बाद में उसे बचा लिया. बता दें कि बीते दिनों हैदराबाद में भारी बारिश के कारण येलों अलर्ट जारी किया गया था. यहां कुल 15 लोगों की भारी बारिश के कारण हुई घटनाओं में मौत हो गई. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आज भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे समेत पूरे नार्थ कोंकण इलाके के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव हो चुका है. वहीं बाढ़ का पानी लोगों के घरों तक में घुस चुका है.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें