मुंबई :महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख राज्य सरकार ने हाल ही में केद्र से सीएपीएफ की 20 कंपनी भेजने का अनुरोध किया था. देशमुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘ सीएपीएफ की कुछ कंपनियां महाराष्ट्र पहुंच चुकी हैं. मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य स्थानों पर इन जवानों को तैनात किया जा रहा है, ताकि महाराष्ट्र पुलिस थोड़ा आराम कर सके अकेल मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 884 नए मामले सामने आए. इसी के साथ मुंबई में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,396 हो गई जबकि 41 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 696 पहुंच गई है.
In
