केमास ब्यूरो अम्बेडकरनगर:- केन्द्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के अम्बेडकर नगर जिला अध्यक्ष मा ध्रुवचंद ने इस कोविड 19 महामारी में बाहर से आये प्रवासियों को एवं प्राथमिक विद्यालय में कोरन्टीन हुए लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन, मास्क,सैनिटाइजर वितरित किये। बसखारी ब्लॉक के अन्तर्गत बेला परसा निवासी केन्द्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली अम्बेडकर नगर जिला अध्यक्ष ध्रुवचंद ने बेलापरसा, डिहवा गांवों में लोगों की मदद कर किया सराहनीय कार्य। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन का उद्देश्य है मानव हित के लिए हर समय हर कदम उनका साथ देना उनकी मदद करना। हमारा संगठन इस वैश्विक महामारी में लोगो की मदद के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा। इस मौके पर समाजसेवी राजाराम ताड़माली, कांस्टेबल विनय,रविराज, राजकरन आदि लोग उपस्थित रहे।
In
