कोरोना संकट से जूझ रहे देश में कोरोना योद्धाओं का संगठनों और समाजसेवियों द्वारा हौसला बढ़ाने के लिये जगह जगह प्रोत्साहन किया जा रहा है इसी बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्टीनगंज के चिकित्सा स्टाफ को भारतीय जनता पार्टी मार्टीनगंज मंडल अध्यक्ष विकाश राय ने अंगवस्त्र भेंट किया |
विकाश राय ने कहा इस संकट की घडी़ में चिकित्सा विभाग की जितनी सराहना की जाय कम ही है साथ में कहा हम चिकित्सा सलाह व लाकडाउन का पालन कर ही कोरोना पर विजय पा सकते हैं|
सम्मान मे पहले स्थान पर डा. संजय गुप्ता के साथ जितेन्द्र बहादुर, विनोद यादव,पंकज कुमार,सतिराम,डीयू आनन्द राव,अनुज कुमार तथा एनम महिमा राय का सम्मान किया गया|
In
