मुंबई :बोल्डनेस और हॉटनेस के लिए सुर्खियां बंटोरने वाली एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) मुसीबत में पड़ चुकी हैं. बीते रविवार को मुंबई पुलिस ने उन्हें लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और मामला भी दर्ज कर लिया है. जब पूरा देश इस वक़्त घरों में रहकर एहतियात बरत रहा है तब ये एक्ट्रेस बीएमडब्ल्यू कार में अपने दोस्त और कथित बॉयफ्रेंड सैम अहमद के साथ मरीन ड्राइव पर घूम रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली है.
पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक मृत्युंजय हिरेमठ ने बताया, ‘पूनम पांडे और उनके साथ घूम रहे सैम अहमद (46) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 269 और 188 तथा राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.’ इसी सिलसिले में आज उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.
In
