मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना का जमकर कहर टूटा है और इस संकट के बीच महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है. सोमवार की शाम को सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संकट और सियासी हलचल को लेकर बात हुई. सीएम उद्धव ठाकरें ने खुद अपनी और शरद पवार की मुलाकात कीजानकारी ट्वीटर पर दी.पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने राज्यपाल से मुलाकात करके राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की थी. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार पूरी तरह से मजबूत है और किसी की तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग सरकार के बारे में अफवाह फैला रहे हैं उसे केवल एक तरह का पेट का दर्द समझना चाहिए.संजय राउत ने मंगलवार को कई सारे ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार पर किसी भी तरह का खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी तक विरोधी लोग न ही कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ़ पाए हैं और न ही ठाकरे सरकार को गिराने का उपाय तलाश कर पाए हैं.
बता दें कि इन दिनों भाजपा और उद्धव सरकार के बीच काफी टेंशन चल रही है. महाराष्ट्र में श्रमिक ट्रेन को लेकर उद्धव सरकार भाजपा पर भेदभाव का आरोप लगा रही है तो वहीं महाराष्ट्र में लगातार कोरोना से हो रही मौतों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने राज्यपाल से मुलाकात करके कहा कि सरकार जनता को वायरस से बचाने में पूरी तरह से नाकाम रही है और राज्य में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है इसलिए राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.
मुंबई :संजय राउत बोलें अभी तक हमारी सरकार गिराने का रास्ता नहीं निकाल पायें विरोधी दल
In
