मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत काल के पंचप्रण की शपथ दिलाई ग
गाजीपुर। जनपद के जंगीपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार पांडे ने थाने के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अमृत काल के पंचप्रण की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने “आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत देश भक्तों को नमन करने और उनकी स्मृतियों को हृदय में सजोने और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करने, युवाओं को उनके बलिदान एवं देश भक्ति के बारे में बताने, हर वर्ग व हर समुदाय को अपने राष्ट्र के प्रति कृत संकल्पित करने के लिए पूरे देश में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे, और उनको अमृत कल के पांचप्रण की शपथ इस प्रकार दिलाई गई, मैं शपथ लेता हूं, कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा, गुलामी की मानसिकता से मुक्त के लिए हर संभव प्रयास करूंगा, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा, देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा, देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर
