लकड़ी माफिया कोई भी पेड़ काटना नहीं छोड़ रहे हैं

0
0

जलालपुर/अम्बेडकर नगर एक तरफ बी जे पी सरकार लोगों की जान बचाने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही हैं। आक्सीजन से लेकर तरह तरह के हथकंडे अपना रही है वही पर लकड़ी माफिया कोई भी पेड़ काटना नहीं छोड़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पेड़ो के मालिक 11 सौ रुपये खर्चकर लड्डू खिला कर पीपल , बरगद व महुआ को पाप मुक्त करते हुए ठेकेदारो के हवाले कर दिए हैं। ठेकेदार पैसे के बल खुले आम ऑक्सीजन देने वाले पेड़ को कटा दे रहे हैं। वही पर पुलिस कल दिन में ठेकेदार को पकड़ कर थाने लाती है और ठेकेदार को फिर छोड़ दिया। पेड़ों की कटान जैतपुर थाने के नसीरपुर के पाण्डेय पूरा में चल रहा है। जिसमें दो अलग अलग ठेकेदारों ने नसीरपुर के पेड़ों को काटने का जिम्मा लिया। जिसमे एक ठेकेदार ओरिल अम्बारी का बताया जा रहा है

In