लाकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासनिक टीम हुई सक्रिय, पैदल भ्रमण कर लोगों को घरों में रहने की कर रहे हैं अपील

0
0

आलापुर अम्बेडकरनगर- देश के साथ जिले में लाकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासनिक टीम सक्रिय है और क्षेत्र में भ्रमणसील होकर निगरानी में जुटी हुई है।बुधवार को जिले के आलापुर उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल थानाध्यक्ष रामलखन पटेल, नागेंद्र सरोज,बृजेश सिंह सहित कई अन्य पुलिसकर्मी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। एसडीएम धीरेन्द्र श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी जगदीशलाल बाजारों में पैदल भ्रमण कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना वायरस की जंग में प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक है और सभी नागरिक अपने घरों में रहकर इस वायरस के खिलाफ जंग में अपना योगदान दें जिससे इस महामारी से निपटा जा सके। इस मौके पर हेड कांस्टेबल अशोक सिंह कॉन्स्टेबल ‌अजय यादव,अमित तिवारी,हरेंद्र यादव, अमित चौरसिया सहित कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें