फूलपुर/आए दिन हो रहे जमीनी विवादों में लागातार हो रही बढ़ोत्तरी के कारणों के निस्तारण के लिए लेखपालों द्वारा की जाती है सौदेबाजी,मामला आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के अन्तर्गत ग्रामसभा कोहड़ा का है जहां कोहड़ा गांव के ही एक व्यक्ति ने गांव के लेखपाल करुणेश सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। हालांकि व्यक्ति लेखपाल की धमिकियों से काफी भयभीत है और आपने नाम को सार्वजनिक नहीं करने की अपील भी किया है। व्यक्ति ने बताया की लेखपाल करुणेश सिंह जमीन के निस्तरण के लिए मुझसे 15000 रुपए की रिश्वत ले लिए और निस्तारण भी नहीं कर रहे हैं। जब पैसा मांगा तो डरा धमका रहे हैं। बताते चलें की उक्त जमीन पर निस्तारण के लिए उपजिलाधिकारी फूलपुर का आदेश भी है किंतु लेखपाल पद की दबंगई से व्यक्ति को धमका रहे हैं।
In

