नई दिल्ली :लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक और NDA सरकार में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवन अब हमारे बीच नहीं है. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी. कहते हैं जिसने भूख को जिया हो वही भूख को और भूखों को समझ सकता है. कुछ ऐसे ही थे रामविलास पासवान. पासवान देश के उन नेताओं में आते हैं जिन्होंने फर्श से अर्श का सफर अपने बलबूते पर तय किया. एक गरीब दलित परिवार में जन्में रामविलास पासवान की इच्छाशक्ति ही थी जिसने उन्हें सर्वोच्च नेताओं की सूची में लाकर खड़ा कर दिया. पासवान हमेंशा गरीब और पिछड़ों की बात करते थे. देश में महामारी के दौरान गरीब लोगों व राशनकार्ड धारकों को भोजना संबंधी परेशानियों से गुजरना पड़ा. इस कारण वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना को लागू किया गया. इस योजना को लागू करने में रामविलास पासवान की अहम भूमिका बता दें कि इस योजना को पूरे देश में लागू करवाने के लिए रामविलास पासवान ने खूब मेहनत की ताकि हर गरीब तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा सके. इस योजना के मानकों को पूरे देश में पासवान ने 31 मार्च 2021 को लागू कर दिया था. 1 जनवरी 2020 को इस योजना की शुरुआत रामविलास पासवान के ही नेतृत्व में हुई. शुरुआती दौर में इसे देश के 12 राज्यों में लागू किया गया था. वहीं 31 मार्च आते आते पूरे देश में इसे लागू कर दिया गया.
लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक और NDA सरकार में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवन का निधन
In
