गाजीपुर/गाजीपुर जिले में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में समस्त तहसीलों एवं विकाखण्डो में 31 अक्टूबर, 2022 मनाया जायेगा। प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय गाजीपुर ने बताया है कि 31 अक्टूबर, 2022 को भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्देश शासन स्तर से प्राप्त है। इसी क्रम में जनपद गाजीपुर में भी भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्म दिवस 31 अक्टूबर, 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में समस्त तहसीलो एवं सभी विकाखण्डो में मनाते हुए उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय एकता पर आधारित शपथ के साथ मनाया जायेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जीवनी, कार्य एवं दर्शन पर आधारित क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन करने तथा राष्ट्रीय एकता दिवस पर अन्य समस्त विभागों द्वारा अपने स्तर से कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए आयोजन सुनिश्चित कर आयोजनों के फोटोग्राफ तथा कार्यक्रम सम्बन्धी विवरण संस्कृति निदेशालय के पोर्टल www.culturalevents.in पर उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। अतः उक्त के क्रम में आवश्यक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों/ कर्मचारियों को दिनांक 31.10.2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने एवं शपथ लिये जाने हेतु प्रातः 11.00 बजे राइफल क्लब, कलेक्ट्रेट, गाजीपुर में उपस्थित होने का कष्ट करें।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर
