शराब के नशे में युवक गिरा नहर में, लापता युवक की खोजबीन के बाद भी प्रशासन हुआ नाकाम

0
0

प्रयागराज मेजा-: थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के समीप नहर में शराब के नशे में धूत युवक के गिरने पर हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोर मदद से तलाश करती रही लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

मिली जानकारी के अनुसार कमलेश पुत्र राजाराम( 32) निवासी तलिया बबुरा थाना करछना,आकाश पुत्र अमरनाथ(33) तलिया बबुरा अपने साथी गेंदालाल पुत्र ओमप्रकाश( 30)बबुरा तलिया करछना से जाकर तीनो शराब के नशे में चूर मेजा के लखनपुर गांव के समीप नहर पुलिया पर शराब पी रहे थे उसी दौरान शराबियों में कुछ आपसी विवाद हो गया और गेंदालाल यादव को नहर में गिरा कर साथ में रहे साथी घटना को देख मौके से फरार हो गए।
नहर में गिरा युवक लापता हो गया या फिर पानी के अंदर पुलिया में फंस गया। फिलहाल सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी व मेजारोड चौकी प्रभारी पंकज त्रिपाठी स्थानीय गोताखोर की मदद से घंटों युवक की नहर में तलाश करवाई लेकिन उक्त युवक का कुछ पता नहीं चल सका। साथ में रहे साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो युवक नहर में गिरा है या वही पुलिया के अन्दर फंस गया यह भी एक संदेह बना हुआ है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक उक्त युवक का कुछ पता नहीं चल सका है! वही परिजन का रो रो कर बुरा हाल है और अभी तक युवक की तलाश करने में परिवार के नात रिश्तेदार परेशानी में है और उच्च अधिकारी इस घटना में फेल सावित होती दिख रहे है!
प्रयागराज जिले से महादेव सिंह

In