सम्पूर्ण समाधान दिवस-सिराथू शिकायतों का समय से हो निस्तारण-जिलाधिकारी

0
0

कौशाम्बी:- शासन की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील सिराथू में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने शोसल डिस्टेसिंग का पालन करने, मास्क लगाने एवं भीड़ एकत्रित न होने देने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होने कहा कि जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ त्वरित निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिन्दुओं में से एक है, उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कर दिए जाने पर शिकायतकर्ता को बार-बार उसी शिकायत के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 179 शिकायती प्रार्थना पत्र दर्ज कराये गये जिनमे से 06 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिये जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि आज ही अपने विभागों से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राप्त करते हुए उनकों निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करें। ।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रार्थी प्रहलाद नारायण पुत्र स्व0 राजाराम निवासी ग्राम गौसपुर का पीएम सम्मान निधि का आवेदन फार्म तहसील सिराथू न भेजकर तहसील मंझनपुर भेज दिया गया है जिससे प्रार्थी को इसका लाभ न प्राप्त होने की शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सिराथू एवं उपजिलाधिकारी मंझनपुर को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसी तरह से प्रार्थी मुन्ना सिंह पुत्र शिवमोहन सिंह निवासी ग्राम अटसरांय का निवासी है प्रार्थी के घर के दरवाजे पर गांव के ही ओमप्रकाश पुत्र भैरो प्रसाद के द्वारा चरही बनाकर दरवाजे को बंद करने तथा जानवर आदि बांधने एवं मना करने पर गाली गालौज करना व मारपीट करने की शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी ने एसएचओ सैनी उपजिलाधिकारी सिराथू को जांच कराकर न्यायसंगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी तरह से शकील अहमद समाजसेवी पुत्र अहमद हसन निवासी ग्राम नादेमई के द्वारा शिकायत की गयी कि गांव में बन रहे सार्वजनिक शौचालय के पास बरसात के मौसम में लगभग 03 फिट जल भराव हो जाता है जिससे बरसात के दिनों में ग्रामवासी उसका उपयोग नहीं कर पायेंगे, जिलाधिकारी ने तहसीलदार सिराथू को गठित टीम द्वारा जांच कराकर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

तहसील दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में स्वास्थ्य विभाग, दिब्यांगजन कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा योजनाओं के संबंध में स्टॉल लगाये गये। जिसमें योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों के द्वारा दिये गये आवेदन पत्र पर तत्काल
कार्रवाई करते हुए निस्तारित करने का निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को लाभार्थियों के आवेदन पत्रों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पीएन चतुर्वेदी, उप जिलाधिकारी सिराथू श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार सिराथू सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर में साफ-सफाई न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सफाई कराये जाने एवं फील्ड में जगी घास को भी कटवाये का निर्देश संबंधित को दिया है।

रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी 9005473451

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें