प्रयागराज :-करछना के भड़ेवरा से देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले ऊंचे व्यक्तित्व और पंडित जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में सलामी देने वाले स्वर्गीय पंडित रमाकांत तिवारी जी की कल प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें की भारी संख्या में लोगों ने उनको नमन किया और उनके अच्छे कामों को याद करते हुए लोगों की आंखें नम हो गई पंडित रमाकांत तिवारी अपने देश की आजादी में तो योगदान दिए ही थे अपितु वे अपने क्षेत्र के गरीबों के मसीहा के रूप में भी जाने जाते थे जिसके भी मदद में खड़े होते थे तन मन और धन से उसके साथ उसकी पूरी मदद करते थे। पूरे क्षेत्र की जनता उनको बहुत प्यार करती थी। और अपने प्रिय नेता के रूप में भी उनको मानती थी पंडित रमाकांत तिवारी ने बहुत से लोगों को रोजगार भी दिलाने का काम किए थे पंडित रमाकांत तिवारी जी सन् 1932 में अंग्रेजों के जमाने से पुलिस विभाग में भर्ती हुए। उन्होंने बड़े-बड़े डकैतों का एनकाउंटर किया जिस क्षेत्र में इनकी तैनाती होती थी वहां के बड़े-बड़े डकैत बदमाश इनसे खौफ खाते थे और यह 1964 ई. में रिटायरमेंट ले लिया
और यह 29 अक्टूबर सन् 2019 को अंतिम सांस लिए अर्थात सब को अलविदा कह गए और देश ने अपने एक सपूत को खो दिया
और यह प्रयागराज के जाने-माने नेता और वर्तमान राज्यसभा सांसद माननीय श्री रेवती रमण सिंह जी के काफी करीबी थे इनके जाने से श्री रेवती रमण जी के पार्टी की भी बहुत बड़ी क्षति हुई थी। ऐसा श्री सांसद जी का मानना था ।।
आज उनके लड़के श्री रविश चंद्र तिवारी (सदस्य जिला पंचायत) वार्ड नंबर 63 ,से कुछ पत्रकार बंधु मुखातिब हुए जिसमें उन्होंने स्वर्गीय पंडित रमाकांत तिवारी जी के व्यक्तित्व के बारे में भी बहुत कुछ बताया
और आज माननीय राज्यसभा सांसद श्री रेवती रमण जी के पुत्र और करछना विधानसभा के विधायक माननीय श्री उज्जवल रमण सिंह जी भी उनके घर पहुंच कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके कामों को याद किये और इसी के साथ कल उनको याद करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी जिससे की यह साबित होता है कि वह एक ऊंचे व्यक्तित्व के थे।।
प्रयागराज से महावीर सिंह की रिपोर्ट
