फूलपुर/ जब विभागीय नजर कमजोर हो जाए तो उसे किस संज्ञा से संजोया जाय? क्या ये समझा जाय की विभाग ने आंखों पर पट्टी बांध लिया है? अथवा इसे विभाग के नजरंदाज करने की कला कहा जाय। विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ रहे हैं हरे पेड़ पौधे। आजमगढ़ जिले के फूलपुर विकाशखंड के अन्तर्गत ग्रामसभा अतरडीहा में नवजात हरे पेड़ों को काट लिया जा रहा है। विभाग की निगरानी को चकमा दे पेड़ों की कटाई की जा रही है। हालांकि पेड़ों को कौन लोग काट रहे हैं इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।
पत्रकार अनंतदेव की रिपोर्ट
In

