UP सरकार ने जारी किया आदेश,यूपी में अब मात्र रविवार को ही रहेगी बंदी

0
193

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन को अब सीमित कर दिया गया है. अब सिर्फ रविवार को ही बाज़ार बंद रहेगा. शनिवार को (UP Unlock News) बाज़ार खुलेगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है।उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते अब तक वीकेंड लॉकडाउन के तहत शनिवार और रविवार दोनों दिन बाज़ार पूरी तरह से बंद थे, लेकिन अब इसमें छूट दे दी गई है. सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मूवमेंट की अनुमति होगी. ये आदेश 14 अगस्त से लागू होंगे. लोगों का मास्क पहनना ज़रूरी होगा. सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना भी ज़रूरी रहेगा.उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अफसरों से वीकेंड लॉकडाउन पर विचार करने को कहा था. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस काफी हद तक काबू में आ गया है. ऐसे में अब यूपी पूरी तरह से अनलॉक प्रक्रिया की ओर बढ़ रहा है.

In